प्रभु की भक्ति

एक बार यशोदा माँ यमुना मे दीप दान कर रही थी, वो पत्ते मे दीप रखकर प्रवाह कर रही थी । उन्होंने देखा कि कोई दीप आगे नही जा रहा...
ध्यान से देखा तो कान्हा जी एक लकडी लेकर जल से सारे दीप बाहर निकाल रहे थे,  तो माँ कहती है "लल्ला तू ये का कर रहो है...?" कान्हा कहते है.. "मैया, ये सब डूब रहे थे तो मै इन्हे बचा रहा हूँ...."
माँ ये सब सुनकर हँसने लगी और बोली
"लल्ला, तू केको केको बचायेगा.."
ये सुनकर कान्हा जी ने बहुत सुन्दर जवाब दिया... 
"माँ मैने  सबको ठेको थोडी न ले रखो है।
जो मेरी ओर आएंगे उनको बचाऊंगा..."

इसलिये हमेशा भगवान के सम्पर्क मे रहें...और मन को भाए तॊ आगे शेयर करे

​  💝🙏 जय श्री कृष्ण 🙏💝

Comments

Popular posts from this blog

हंस का जोड़ा और उल्लू

किताबें झाँकती हैं बंद आलमारी के शीशों से II